सड़क हादसे ने छीना इकलौता सहारा, बेटे की मौत से टूटा परिवार
Sambhal News - गुन्नौर क्षेत्र के कन्हुआ गांव में एक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था, जो डिलीवरी के दौरान मर गया था। अब इकलौते बेटे की...

गुन्नौर क्षेत्र के कन्हुआ गांव में सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही मृतक युवक की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। जो डिलीवरी के दौरान ही दम तोड़ गया था। अब इकलौते बेटे राहुल की मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव कन्हुआ निवासी राहुल कुमार (19 वर्ष) पुत्र सतपाल सिंह रविवार को बाइक से जनपद अलीगढ़ के गांव अलीपुर सुसराल से पत्नी को लेने जा रहा था। जैसे ही रामघाट रोड स्थित पेशरी झाल के नजदीक पहुंचा तो ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने साइट मार दी। जिससे बाइक आनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा होते देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक को अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसके बाद उपचार शुरू हो गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। उसके बाद चिकित्सक युवक को उपचार के लिए दिल्ली ले गए। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का बबराला के राजघाट गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से पत्नी व माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।
एक साल पहले हुई थी शादी, 20 दिन पहले खोया था नवजात बेटा
संभल। मृतक राहुल के परिजनों ने बताया कि उसकी की शादी अलीगढ़ जनपद के एक साल पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी ने 20 दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान ही नवजात की मौत हो गई थी। बेटे को खोने के गम से परिवार अभी उभरा भी नहीं था कि अब राहुल की मौत ने पूरी दुनिया ही उजाड़ दी। राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग उन्हें ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन मातम के सन्नाटे में कोई भी शब्द उनके दर्द को कम नहीं कर पा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।