नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सभासदों ने किया सर्वे का विरोध
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान नगर पंचायत की बैठक में सभासदों ने स्वकर प्रणाली सर्वे का विरोध किया और पुरानी प्रक्रिया से टेक्स लेने की मांग की। बैठक में कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए 2 मिनट का मौन...

रामपुर मनिहारान नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में नगर में कराई जा रही स्वकर प्रणाली सर्वे का सभासदों ने जमकर विरोध कर पुरानी प्रकिया से ही नगर में टेक्स लेने की मांग उठाई। बोर्ड की बैठक में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए 2 मिनट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष रेनू बालियान की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर में पेयजल व्यवस्था को देखते हुए 20 ठंडे पानी के फ्रीजर, नगर के वार्डों में सड़कों, स्टेट लाइट आदि के प्रस्ताव रखे गए। इसके लावा नगर के मोहल्ला सराय मे बोरिंग को री बोर कराने का भी प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड की बैठक में नगर में टेक्स को लेकर स्वकर सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे का सभासदों ने जमकर विरोध किया। साथ ही उन्होंने शासन से पुरानी प्रक्रिया से ही नगर में टेक्स लागू रखने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, नदीम अहमद, रेखा रानी, नफीस अहमद, संदीप सैनी, लिपिक देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।