Jharkhand Teachers Union Holds Attention Rally for 11-Point Demands अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला ध्यानाकर्षण रैली, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsJharkhand Teachers Union Holds Attention Rally for 11-Point Demands

अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला ध्यानाकर्षण रैली

अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला ध्यानाकर्षण रैली अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला ध्यानाकर्षण रैली अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 30 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला ध्यानाकर्षण रैली

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर टीचर्स एम्प्यलाय फेडरेशन के प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुसार शिक्षक संघ के द्वारा मंगलवार को ध्यानाकर्षण रैली निकाला गया। ध्यान आकर्षण रैली की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार और संचालन जिला संयोजक अनूप कुमार ने किया। ध्यानाकर्षण रैली प्रखंड कार्यालय पहुंचा। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्री मांग सौपा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप गए मांग पत्र में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ दिये जाने, सेवानिवृति की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ दिये जाने, एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने, सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति देने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग नियमित प्रोनन्ति मिलने की मांग शामिल था। शिक्षकों के द्वारा निकाले गए ध्यान आकर्षण रैली में शिक्षक विनय कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, पप्पू कुमार यादव, यशवत कुमार यादव, नंदेश्वर गुप्ता, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश महतो, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार, के अलावा कई शिक्षक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।