8 मई तक मनेगा बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह
8 मई तक मनेगा बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर 30 अप्रैल से 8 मई 2025 तक जिले में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रम अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने कहा कि बुधवार को समाहरणालय से जागरूकता रैली निकाली जायेगी। एक मई को अंतर राष्ट्रीय श्रम दिवस पर सभा के माध्यम से बाल श्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा। 2 मई को दुकानदारों, फैक्ट्री व प्रतिष्ठानों में शपथ पत्र भरवाया जाएगा। 3 मई को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिला स्तर पर बैठक कर बाल श्रमिकों से जुड़े आंकड़ों पर चर्चा होगी। 5 मई को ढाबों व होटलों पर रेड एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। 7 मई को प्रखंड स्तर और 8 मई को पंचायत स्तर पर बैठक कर जागरूकता फैलाई जाएगी। श्रम अधीक्षक ने लोगों से बाल श्रम के खिलाफ सहयोग और सजग भूमिका निभाने की अपील की है। इसकी रूपरेखा जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रमों को सफल बनाएं और प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जियो टैग फोटो व प्रेस कतरन के साथ पीडीएफ रिपोर्ट विभाग को भेजें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।