वित्तीय लापरवाही पर अधिशासी अभियंता को परनिंदा
Gonda News - गोण्डा में डीएम नेहा शर्मा ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता जेबी सिंह के खिलाफ वित्तीय लापरवाही के लिए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। सांसद की अनुमोदित परियोजनाओं में धनराशि की...

गोण्डा, संवाददाता। डीएम नेहा शर्मा ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता जेबी सिंह के विरुद्ध वित्तीय प्रकरण में की गई गंभीर असावधानी एवं लापरवाही पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उन्होंने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सांसद कैसरगंज द्वारा अनुमोदित तीन परियोजनाओं के सापेक्ष अवमुक्त प्रथम किश्त रूपये 28.227 लाख के उपभोग प्रमाणपत्र एवं द्वितीय किश्त की मांग से सम्बंधित पत्राचार में अधिशासी अभियन्ता ने जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को प्रेषित उपयोगिता प्रमाणपत्रों में धनराशि का अंकन त्रुटिपूर्ण पाया गया। सीडीओ के माध्यम से प्रस्तुत अभिलेखों के परीक्षण के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया कि अधिशासी अभियन्ता ने 4 फरवरी व 4 अप्रैल 2025 को प्रेषित दो अलग-अलग पत्रों में परियोजना कलहंसनपुरवा मसौलिया परसपुर में शंकर के खेत से रिंकू के खेत तक 250 मीटर लम्बाई में इंटरलॉकिंग कार्य की धनराशि 8.154 लाख एवं 13.69 लाख दर्शायी गई। जबकि वास्तविकता में इस परियोजना के लिए मात्र रूपये 7.786 लाख की धनराशि ही प्रथम किश्त के रूप में निर्गत की गई थी। डीएम ने एक ही प्रकरण में दो बार इस प्रकार की त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक सूचनाएं प्रदान किया जाना प्रशासनिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाला और अत्यन्त गंभीर वित्तीय लापरवाही का द्योतक माना । परिणामस्वरूप द्वितीय किश्त की धनराशि निर्गत करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ, जिससे विकास कार्यों की प्रगति प्रभावित हुई। डीएम ने इस गंभीर प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियन्ता की कार्यप्रणाली को नितान्त खेदजनक एवं अस्वीकार्य बताते हुए मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के अंतर्गत परिनिन्दा की कार्रवाई की है।इस संदर्भ में प्रतिलिपि सीडीओ एवं अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गोण्डा वृत्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।