Students of Babu Dinesh Singh University Visit Grasim Industries for Industrial Exposure छात्रों ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज का किया भ्रमण, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsStudents of Babu Dinesh Singh University Visit Grasim Industries for Industrial Exposure

छात्रों ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज का किया भ्रमण

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के छात्रों ने शनिवार को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की व्यावहारिक जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 30 April 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज का किया भ्रमण

गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने शनिवार को रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन छात्रों को उद्योग जगत की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। छात्रों के दल का नेतृत्व डॉ. पंकज कुमार (डीन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) और अन्य संकाय सदस्योंराजीव कुमार सिंह, आकाश कुमार, नीतू सिंह व ऋतिक द्विवेदी ने किया। छात्रों ने प्लांट का विस्तृत अवलोकन किया और विनिर्माण प्रक्रियाओं, उन्नत तकनीकों तथा औद्योगिक मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का समायोजन एचआर पद्माकर लाल दास, ग्रासिम रेहला व बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डॉ. ललन कुमार द्वारा किया गया I उक्त अवसर पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। आयोजन पर कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह व कुलपति प्रो. (डॉ.) एमके सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे और अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों के व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अजय भूषण प्रसाद, सीईओ सुभाष कुमार, पुस्तकालय अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने सफल आयोजन करने में अहम भूमिका निभाई I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।