जीआइसी में शिक्षक पर चाकू से हमला, चश्मा भी तोड़ा
Deoria News - देवरिया के राजकीय इंटर कालेज में एक सहायक अध्यापक ने कार्यालय में पीएम, सीएम और कृषि मंत्री को अपशब्द कहे। विरोध करने पर उसने व्यवसायिक शिक्षक पर चाकू से हमला किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।...

देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कालेज देवरिया में एक सहायक अध्यापक ने पीएम, सीएम व कृषि मंत्री को सोमवार को कार्यालय में ही अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब वहां मौजूद व्यसायिक शिक्षक ने विरोध किया तो उनसे उसने हाथापाई की और चाकू से प्रहार कर दिया। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बालपुर श्रीनगर के रहने वाले परशुराम शर्मा राजकीय इंटर कालेज मेंद व्यवसायिक शिक्षक हैं। दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि जीआईसी के दो सहायक अध्यापक आपस में कहासुनी कर रहे थे। जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक शिक्षक उनसे ही उलझ गया और चाकू से हमला बोल दिया। चाकू परशुराम के हाथ पर जाकर लगी। अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। आरोप है कि हाथापाई के दौरान परशुराम शर्मा का चश्मा भी टूट गया। आरोप यह भी है कि हमला करने वाले शिक्षक ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को भी एक दिन ठीक कर देने की धमकी दी। यही नहीं कॉलेज में विवाद के बाद आरोपी शिक्षक ने डीआइओएस कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक से भी तीखी बहस की।
प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र ने बताया कि विवाद हुआ है। मामले की कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।