नेतृत्व केवल निर्देश देने का नाम नहीं: मेजर जनरल यशपाल
Prayagraj News - प्रयागराज में एमएनएनआईटी के महोत्सव ‘उद्भव 2.0’ में मेजर जनरल यशपाल सिंह मोर ने नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने धैर्य, अनुशासन और निर्णायकता को महत्वपूर्ण बताया। गजेन्द्र पुरोहित ने तकनीकी...
प्रयागराज। एमएनएनआईटी में तीन दिनी महोत्सव ‘उद्भव 2.0 का आयोजन हुआ। मेजर जनरल यशपाल सिंह मोर ने सैन्य अनुभवों के आधार पर छात्रों को नेतृत्व के वास्तविक अर्थ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल निर्देश देने का नाम नहीं है, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत कर प्रेरित करने की प्रक्रिया है। उन्होंने धैर्य, अनुशासन और निर्णायकता को एक प्रभावी नेता के मुख्य गुण बताया। उन्होंने कहा कि अनिश्चितताओं और संकटों के समय एक सच्चे नेता का धैर्य और दूरदर्शिता ही उसे अलग पहचान देती है। गजेन्द्र पुरोहित ने छात्रों ने कहा कि आज का युग तेजी से बदल रहा है, जहां तकनीकी प्रगति के साथ अनगिनत अवसर उत्पन्न हो रहे हैं, लेकिन उनमें सफलता पाने के लिए दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास और जोखिम उठाने की क्षमता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता को करियर निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में प्रस्तुत किया। साइबर आर्क में साल्यूशन इंजीनियर सुमित राजन श्रीवास्तव डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की बढ़ती आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान नवाचार, नेतृत्व और उत्साह से परिपूर्ण इस आयोजन में शैक्षणिक गहनता, रचनात्मकता, मनोरंजन और सामूहिक सहभागिता का अद्वितीय मिश्रण देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।