Baghpur Municipal Corporation Plans Development Projects in All 51 Wards भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में विकास कार्यों का खींचा खाका, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBaghpur Municipal Corporation Plans Development Projects in All 51 Wards

भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में विकास कार्यों का खींचा खाका

भागलपुर नगर निगम ने सभी 51 वार्डों में विकास कार्यों की रूपरेखा तय करने के लिए सशक्त स्थायी समिति की बैठक की। बैठक में वार्डों में विकासात्मक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और विभिन्न योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में विकास कार्यों का खींचा खाका

भागलपुर। नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में विकास कार्यों की रूपरेखा तय करने को लेकर मंगलवार को निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। इस दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने वार्डों में विकासात्मक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही अलग-अलग योजनाओं के लिए प्रस्ताव भी पारित किये। इस दौरान वार्डों में हथिया नाला समेत अन्य सभी नालों तथा वार्डों में सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर नगर निगम की महापौर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, उप महापौर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, स्थायी समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, डॉ प्रीति शेखर, रंजीत कुमार मंडल समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।