Akshaya Tritiya Jewelry Market in Prayagraj Transforms Amid Rising Gold Prices सोने के चढ़े भाव, हल्के रेंज की ज्वेलरी ने संभाली बाजार की चमक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAkshaya Tritiya Jewelry Market in Prayagraj Transforms Amid Rising Gold Prices

सोने के चढ़े भाव, हल्के रेंज की ज्वेलरी ने संभाली बाजार की चमक

Prayagraj News - प्रयागराज में अक्षय तृतीया के अवसर पर ज्वेलरी बाजार में बदलाव आया है। सोने के दामों में वृद्धि के कारण हल्के वजन के गहनों की मांग बढ़ी है। ज्वेलर्स ने छोटे डिजाइनों की ज्वेलरी पेश की है। अपर क्लास...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
सोने के चढ़े भाव, हल्के रेंज की ज्वेलरी ने संभाली बाजार की चमक

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार प्रयागराज का आभूषण बाजार पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। लगभग एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचे सोने के दाम ने मध्यमवर्गीय खरीदारों की पसंद को प्रभावित किया, जिसके चलते हल्के वजन के गहनों की नई रेंज बाजार में उतारी गई है।

ज्वेलर्स ने खासतौर पर छोटे-छोटे डिजाइनों की अंगूठियां, पतली चेन, हल्के झुमके और ब्रेसलेट जैसी आकर्षक ज्वेलरी मंगाई है ताकि ग्राहक अपनी पारंपरिक खरीदारी की इच्छा पूरी कर सकें। हल्के गहनों की मांग बढ़ने से बाजार में रौनक आने की उम्मीद है, लेकिन भारी-भरकम गहनों की बिक्री अपेक्षाकृत सीमित दिख रही है।

वहीं, अपर क्लास ग्राहकों के लिए बाजार ने कुंदन, जड़ाऊ, तुर्किश डिजाइनों और पोल्की हीरों की ज्वेलरी पर विशेष छूट की पेशकश की है। कुछ प्रमुख शोरूमों में हीरे के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त ऑफर दिया है। आठ से 50 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज पर छूट दिया जा रहा है। जिससे ऊंची खरीदारी करने वाले ग्राहक आकर्षित हो सकें।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि सोने के ऊंचे दामों के बावजूद अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए बाजार सजा है। उनके लिए कम वजन की ज्वेलरी की भरमार है। वहीं शादी-ब्याह के सीजन के चलते पोल्की और कुंदन सेट्स भी मौजूद है। सर्राफा व्यापारियों ने इस बार अक्षय तृतीया पर 200 से 250 करोड़ के व्यापार का अनुमान लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।