Coal Truck Hits School Bus in Khunti Over a Dozen Children Injured अड़की में कोयला लदे ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 18 से अधिक बच्चे घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCoal Truck Hits School Bus in Khunti Over a Dozen Children Injured

अड़की में कोयला लदे ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 18 से अधिक बच्चे घायल

खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर खेसारीबेड़ा चौक पर कोयला लदे ट्रक ने स्कूल बस में टक्कर मारी, जिसमें 35 छात्रों में से डेढ़ दर्जन घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह हुई। घायलों को कल्याण अस्पताल में प्राथमिक उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
अड़की में कोयला लदे ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 18 से अधिक बच्चे घायल

अड़की, प्रतिनिधि। खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर खेसारीबेड़ा चौक पर खूंटी की ओर से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है। वहीं ट्रक की टक्कर से स्कूल बस सड़क के किनारे बने यात्री शेड में जा घुसी जिससे बस के आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरातफरी मच गई। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अड़की के कल्याण अस्पताल और सीएचसी लाया गया, जहां मामूली रूप से घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में एसबी पब्लिक स्कूल सिंदरी के छात्र हर्षदीप कुमार  के सिर में चोट लगी है। चिकित्सकों द्वारा उसके सिर में टांका लगाया गया। मामूली रूप से घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, एसबी पब्लिक स्कूल सिंदरी की स्कूल बस अड़की के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। खेसारीबेड़ा चौक पर बच्चों को चढ़ाने के लिए बस खड़ी थी, तभी  छत्तीसगढ़ से टाटा की ओर जा रहे कोयला लदे ट्रक ने खड़ी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में 35 छात्र सवार थे इनमें डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला तथा घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं अड़की पुलिस ने कोयला लदे ट्रक जब्त कर लिया। समाचार लिखे जाने तक बस मालिक नीरज कुमार ने थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने स्कूल बस को छोड़ दिया।

आक्रोशित अभिभावकों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की

घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित अभिभावकों ने कोयला लदे ट्रक के चालक के साथ मारपीट की। हालांकि पुलिस टीम चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर उसे थाना ले गई।  दुर्घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में अविभावक घटनास्थल पर पहुंचे और बदहवास ढंग से बस में सवार अपने-अपने बच्चों को खोजने लगे।  इधर, अड़की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चोटिल बच्चों को दूसरे वाहन से कल्याण अस्पताल और सीएचसी भिजवाया।

प्रवीण तिवारी, थाना प्रभारी

कोयला लदे ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। हादसे में एक बच्चे को छोड़कर सभी को मामूली चोट लगी थी, जिसका समय पर उपचार किया गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।