stone pelting on vande bharat express railway order to caught miscreant बिहार में वंदे भारत ए्क्सप्रेस पर पत्थर फेंक शीशा फोड़ा, पत्थरबाज को ढूंढ कर पकड़ने का फरमान जारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsstone pelting on vande bharat express railway order to caught miscreant

बिहार में वंदे भारत ए्क्सप्रेस पर पत्थर फेंक शीशा फोड़ा, पत्थरबाज को ढूंढ कर पकड़ने का फरमान जारी

घटना की सूचना पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद कटिहार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार संबंधित यात्री से हाल-चाल लिया । आरपीएफ ने कटिहार में पाया कि ट्रेन संख्या 22234 वंदे भारत की खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमTue, 29 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में वंदे भारत ए्क्सप्रेस पर पत्थर फेंक शीशा फोड़ा, पत्थरबाज को ढूंढ कर पकड़ने का फरमान जारी

बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। पत्थर फेंके जाने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस का शीशा फूट गया है। अब पत्थरबाज को ढूंढ कर पकड़ने का फरमान जारी किया गया है। दरअसल बरौनी- कटिहार रेलखंड पर सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र के थानाबिहपुर के समीप न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने का मामला प्रकाश में सामने आया है । पत्थर फेंकने से ट्रेन का कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि यात्री बाल बाल बच गए हैं ।

घटना की सूचना पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद कटिहार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार संबंधित यात्री से हाल-चाल लिया । आरपीएफ ने कटिहार में पाया कि ट्रेन संख्या 22234 वंदे भारत की खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला। पटना से एनजेपी जा रही ट्रेन संख्या 22234 वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित समय पर कटिहार स्टेशन पर पहुंची। कटिहार रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ ने पाया कि कोच संख्या ई 1 की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले सिपाही, ASI के तबादले की तैयारी, DSP के पद पर भी प्रमोशन
ये भी पढ़ें:गोपालगंज गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से हुई दरिंदगी

प्रारंभिक जांच में पीड़ित खिड़की के पास बैठे यात्री संजय कुमार ने बताया वह मोतिहारी का रहने वाला है। वह एनजेपी जा रहे हैं। खगड़िया से ट्रेन खुलने के बाद जैसे ही थानाबिहपुर के समीप ट्रेन पहुंची कि बाहर से किसी ने ट्रेन पर पत्थर मार दिया। इधर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रचना की सूचना मिली है । सोनपुर डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी को आरोपी को खोज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है ।