नौकरी के लिए पहुंची 235 युवक-युवतियां
Maharajganj News - महामाया आईटी पालिटेक्निक में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ, जिसमें 235 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एचआर और मैनेजर ने साक्षात्कार लिया। चयनित छात्रों को जुलाई में ज्वाइनिंग और 18000 रुपये का...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालिटेक्निक में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें कई जिलों के कुल 235 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कंपनी के एचआर हरीश अजवानी, मैनेजर विवेक तिवारी ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। सबसे पहले प्री प्लेसमेंट टाक का आयोजन हुआ।
आईटी पालिटेक्निक के विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्लेसमेंट अधिकारी देश दीपक सिंह, ट्रेनिंग प्लेसमेंट प्रभारी सउदुल हसन,नोडल प्रधानाचार्य दिनेश, कार्यवाहक प्रधानानाचार्य आरपी मौर्य की मौजूदमी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूचना एक सप्ताह में ईमेल के द्वारा दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को डीएटी पद पर जुलाई के अंतिम सप्ताह में ज्वाइनिंग करायी जाएगी। इसमें प्रतिमाह 18000 रुपये का स्टिपेंड दिया जाएगा। एक बाद टेक्निकल ट्रेनिंग पद पर प्रोन्नत किया जाएगा, जिसमें 22600 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। दो वर्ष बाद असेसमेंट के आधार पर परमानेंट अप्लाई के रूप में सेवायोजित किया जाएगा। इस दौरान संजीव कुमार कुशवाहा, सूर्य प्रताप यादव, विनय कुमार, डॉ. राशिद अली, सुनील कुमार, विनायक सिंह, जयप्रकाश भारती, सोनल,खुशबू, महिमा,नीरज देवी, जयप्रकाश,वृंदावन राय,रामसरीख आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।