मैं 12 ज्योतिर्लिंग में से एक; मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भड़के मदन राठौड़; क्या कहा
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना की। खरगे ने खुद को 12 पूजनीय ज्योतिर्लिंगों में से एक बताया है। इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर ने कहा कि मैं इसकी कडी निंदा करता हूं।

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना की। खरगे ने खुद को 12 पूजनीय ज्योतिर्लिंगों में से एक बताया है। इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर ने कहा, "मैं इसकी कडी निंदा करता हूं। खरगे एक तरफ तो देश की संसद में मल्लिकार्जुन कहने पर नाराजगी व्यक्त करते है, वहीं दूसरी ओर जनसभा में खुद को ज्योतिर्लिंग बता रहे है। हिंदू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कथित तौर पर जयपुर में "संविधान बचाओ यात्रा" को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "मैं भी हिंदू हूं मेरा नाम है मल्लिकार्जुन… 12 लिंग है… 12 लिंग में से मैं एक हूं।" राठौर ने यात्रा को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा एक ढोंग है और कांग्रेस के नेता नौटंकी कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस आज इसकी रक्षा के लिए यात्रा निकाल रही है।
राठौड़ ने कहा कि बीआर अंबेडकर और संविधान का सम्मान केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने दावा किया कि अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थलों का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, जबकि भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न भी दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता की तस्वीर भी वर्तमान प्रधानमंत्री ने देश की संसद में लगाई है।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश में 93 बार निर्वाचित सरकारों को बर्खास्त किया है और पार्टी द्वारा निकाली जा रही यात्रा केवल गांधी परिवार के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए है। दिलवर के शब्दों को दोहराते हुए उनकी पार्टी के नेता और कैबिनेट सहयोगी जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस अभी भी एक परिवार की गुलामी करने की मानसिकता से जूझ रही है।