DC vs KKR Pitch Report: दिल्ली में दहाड़ेंगे बल्लेबाज या गेंदबाज मचाएंगे धमाल? कैसा रहेगा पिच का मिजाज? जानिए
DC vs KKR Pitch Report: दिल्ली में आज बल्लेबाज दहाड़ेंगे या गेंदबाज धमाल मचाएंगे? इसका जवाब आपको इस स्टोरी में मिल जाएगा। इस सीजन तीन मैच अब तक यहां खेले गए हैं, जिनमें से एक में दिल्ली जीती है।

DC vs KKR Pitch Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज का आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स है। दोनों टीमें प्लेऑफ्स की रेस में बने रहना पसंद करेंगी। खासकर कोलकाता की टीम की हालत खराब है और वह ज्यादा हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहेगा। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में इसी मैदान पर हार मिली, जो टीम का मनोबल थोड़ा नीचा रखेगी। ऐसे में जान लीजिए कि दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या गेंदबाज फिर से बवाल काटेंगे या बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां कुल 94 मैच आईपीएल के खेले गए हैं। इनमें से 45 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 46 मैचों में रन चेज करने वाली टीम जीती है। तीन मैचों का नतीजा यहां निकल नहीं पाया है। ऐसे में रन चेज करना या रन डिफेंड करना ज्यादा कुछ फायदे का सौदा लगता नहीं है। हालांकि, पहली पारी का औसत स्कोर दिल्ली के इस मैदान पर 170 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 156 है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहली पारी में यहां रन बनते हैं।
इस सीजन की बात करें तो तीन मुकाबले यहां खेले गए हैं और तीनों में लगभग हाई स्कोरिंग रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स तीन मैचों में से दो मैच यहां हार चुकी है। गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां पेसर्स को अच्छी खासी मदद मिलती है, लेकिन स्पिनरों को भी पिच से थोड़ी बहुत मदद जरूर मिलती है। 66 फीसदी से ज्यादा विकेट आईपीएल में दिल्ली में पेसर्स ने चटकाए हैं और 34 फीसदी के करीब विकेट स्पिनरों को मिले हैं। 652 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं और स्पिनरों को 334 विकेट मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।