वैभव सूर्यवंशी; नाम तो सुना ही होगा! छा गया 14 साल का लड़का, सचिन तेंदुलकर समेत दिग्गज हुए फिदा
बिहार के समस्तीपुर का 14 साल का एक लड़का क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरा है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में ही तूफानी शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनकी रिकॉर्डतोड़ पारी ने सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गजों को अपना दीवाना बना दिया है।

वैभव सूर्यवंशी। उम्र 14 वर्ष 32 दिन। बिहार के समस्तीपुर का एक लड़का। आंखों में कुछ बड़ा करने का सपना। क्रिकेट की दुनिया में कुछ कर दिखाने का ख्वाब। कुछ दिन पहले ही आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू कर इतिहास रचा। पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। अब आईपीएल में अपने तीसरे ही मैच में तूफानी शतक जड़ दिया। सबसे कम उम्र में टी-20 का शतक। क्रिस गेल के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक। सबसे तेज भारतीय शतकवीर। ऐसा धमाका किया कि छा गया यह 14 साल का लड़का। सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज उस पर फिदा हैं।
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ दिया। इस दौरान 11 छक्के और 7 चौके लगाए। उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को महज 15.5 ओवर में हासिल करके रिकॉर्ड बना दिया। वैभव सूर्यवंशी के रूप में क्रिकेट के एक सितारे ने जोरदार दस्तक दी है। ऐसी दस्तक कि 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी उन पर फिदा हो गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘वैभव का बेखौफ अंदाज, बैट की स्पीड, जल्दी से गेंद की लेंथ को पढ़ लेना और गेंद के नीचे सारी ऊर्जा लगा देना...इस शानदार पारी की ये रेसिपी थी। नतीजा- 38 गेंद में 101 रन। शानदार खेला।’
वैभव सूर्यवंशी के कायल तो उनकी विरोधी टीमों के मालिक-मालकिन भी हो चुके हैं। पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने एक्स पर लिखा है, ‘वाह! वैभव सूर्यवंशी। क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है। इस 14 साल के लड़के की 35 गेंदों में सनसनीखेज शतक का देखना कितना बड़ा रोमांच है। इस साल का आईपीएल जगमगा रहा। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।’
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने पोस्ट किया, 'वैभव सूर्यवंशी स्टार। 14 साल का लड़का आईपीएल में शतक जड़ने वाला सबसे युवा बल्लेबाज बन गया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।