एमएसयू ने एमआरएम कॉलेज में किया प्रदर्शन
दरभंगा के एमआरएम कॉलेज में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 15 सूत्री मांगों के लिए प्रदर्शन किया। छात्रा प्रमुख रिमझिम चौधरी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कॉलेज में सुविधाओं की कमी और अन्य समस्याओं पर...

दरभंगा। एमआरएम कॉलेज में सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नेतृत्व कॉलेज की छात्रा प्रमुख रिमझिम चौधरी ने किया। विवि संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनिश चौधरी आदि ने कहा कि एमआरएम कॉलेज लनामिवि मुख्यालय का सबसे नजदीकी कॉलेज है। बावजूद यहां पर छात्र सुविधाओं का घोर अभाव है। कॉलेज धोबी घाट के नाम से प्रसिद्ध है। हल्की बारिश में पूरा कॉलेज जलमग्न हो जाता है। काउंटर पर छात्राओं से अवैध वसूली होती है। प्रदर्शन के बाद सात सदस्यीय दल ने प्रधानाचार्य के साथ वार्ता की।
वार्ता के बाद विवि संयोजक ने बताया कि प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया है कि 15 दिनों में कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित कर दिया जाएगा। महिला सुरक्षा बल की तैनाती के लिए कॉलेज स्तर से प्रयास होगा। ई-लाइब्रेरी के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रीडिंग रूम, साइकिल स्टैंड व कंप्यूटर कक्ष के लिए कॉलेज अपने स्तर से पहल करेगा। आधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण हो गया है। चिन्हित जगह पर वाटर कूलर व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जीरो नामांकन शुल्क की मांग पर कहा गया कि छात्राओं से कम से कम शुल्क लेकर नामांकन लिया जाएगा। छात्रावास की सुविधा को बेहतर किया जाएगा।
प्रदर्शन में विवि सचिव शिवम प्रताप सिंह, कॉलेज प्रतिनिधि सुजाता कुमारी, अध्यक्ष अंशु यादव, पल्लवी कुमारी, खुशबू कुमारी, श्रेया चौधरी, रंजू, अंजलि गुप्ता, श्रेया, अफसरी, कोमल, कुमकुम के अलावा फ़ातिमा, नौशीन, सौम्या, सपना, प्रतिभा, गुलनाज़, राधा, छोटी, नंदनी, मिठू, गुंजा समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।