Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice File Case Over Land Dispute in Maharajganj Three Accused
खलिहान की जमीन पर विवाद में तीन पर केस दर्ज
Maharajganj News - महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली में खलिहान की जमीन पर विवाद के चलते पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनोज यादव ने बताया कि 12 अप्रैल को दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था,...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:03 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली में खलिहान की जमीन पर हुए विवाद में पुलिस ने तीन पर केस दर्ज किया है। गांव निवासी मनोज यादव तहरीर में बताया कि गांव के एक शख्स से खलिहान की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर 12 अप्रैल को दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि कोई निर्माण नहीं करेगा। बताया कि 25 अप्रैल की शाम वह जा रहा था तो विपक्षी उसे घेरकर मारने-पीटने लगे। प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।