School Infrastructure Upgrade 50 000 Rupees Allocated for Electricity and Water Facilities in Bihar स्कूलों में पानी व बिजली की व्यवस्था की जाएगी दुरुस्त, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSchool Infrastructure Upgrade 50 000 Rupees Allocated for Electricity and Water Facilities in Bihar

स्कूलों में पानी व बिजली की व्यवस्था की जाएगी दुरुस्त

बेतिया, बेतिया कार्यालय । गर्मी के दिनों में स्कूल में बिजली पानी कीब दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 29 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में पानी व बिजली की व्यवस्था की जाएगी दुरुस्त

बेतिया, बेतिया कार्यालय । गर्मी के दिनों में स्कूल में बिजली पानी की व्यवस्था को अब दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए प्रधानाध्यापक को 50000 रुपया विभाग द्वारा दिया जा रहा है। इससे वह बल्ब पंखा ट्यूबलाइट चापाकल आदि को दुरुस्त करेंगे। जिला अंतर्गत संचालित सभी प्रारंभिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके तहत प्रारंभिक विद्यालयों में बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखा सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं खरीदारी की जाएगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीईओ को दिशा निर्देश जारी करते हुए आवश्यक क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। जारी निर्देश में कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखा सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं आवश्यकता अनुसार नए उपकरणों की खरीदारी करने का निर्देश दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय के लिए अधिकतम 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त राशि की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के तहत की गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 10 दिन के अंदर बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखा सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की मरम्मत एवं आवश्यकता अनुसार विद्यालयों में नए उपकरणों की खरीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कार्य को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को अपने स्तर से विद्यालय प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करने का निर्देश दिया है। जल्द से जल्द सभी प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच जरूरी कार्य कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।