Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsGST Verification 12 Trucks Detained by IB Cell Tax Commissioner Team in Saraiyag
टीम ने ट्रकों पर लदे सामान की जांच की
सरायगढ़ में आईबी सेल टैक्स आयुक्त की टीम ने भपटियाही बाजार में 12 ट्रकों को रोककर जांच की। टीम ने ट्रकों पर लदे सामग्री की जीएसटी की भौतिक सत्यापन की। मौके पर टीम के सदस्य मौजूद थे।
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 29 April 2025 04:06 AM

सरायगढ़। आईबी सेल टैक्स आयुक्त टीम द्वारा विभन्नि जगहों पर ट्रक से सामान लेकर जा रहे भपटियाही बाजार में 12 ट्रकों को पकड़ कर जांच की गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि ट्रकों पर लदे सामग्री की जीएसटी की भौतिक सत्यापन कर जांच की जा रही है। मौके पर टीम के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।