Traffic Police Clash with Crowd Over Gas Cylinder-Laden E-Rickshaw गैस सिलेंडर से लदी ई-रिक्शा पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक, हंगामा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTraffic Police Clash with Crowd Over Gas Cylinder-Laden E-Rickshaw

गैस सिलेंडर से लदी ई-रिक्शा पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक, हंगामा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। गैस सिलेंडर से लदी ई-रिक्शा पकड़ने को लेकर ट्रैफिक पुलिस व वहां मौजूद लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल ब

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 29 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर से लदी ई-रिक्शा पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक, हंगामा

गैस सिलेंडर से लदी ई-रिक्शा पकड़ने को लेकर ट्रैफिक पुलिस व वहां मौजूद लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बाद में कागज देखने के बाद ई-रिक्शा को छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक जिले में पिछले कई दिन से ट्रैफिक व थाना पुलिस द्वारा ई-रिक्शाओं का सत्यापन किया जा रहा है। नगर में भी ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन ई-रिक्शाओं को रोक-रोक कर उनका सत्यापन कर रही है। सोमवार को गजरौला बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस ने गैस सिलेंडरों से भरी ई-रिक्शा को रोक लिया। ई-रिक्शा चालक ने एजेंसी संचालक को फोन कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर तमाम लोग पहुंच गए। ई-रिक्शा छोड़ने को लेकर भीड़ की ट्रैफिक पुलिस से नोकझोंक होने लगी। जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। बाद में जरूरी कागजात देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा को छोड़ दिया गया। इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि नगर में बिना पंजीकरण चलाए जा रहे हैं ई-रिक्शा को बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस ने कबाड़ियों के यहां बेच दिया है। पुलिस द्वारा ई-रिक्शाओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। चेकिंग के कारण शहर की सड़कों पर चंद ई-रिक्शा ही दिखाई रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।