हसनपुर में भाभी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या
Amroha News - हसनपुर, ढवारसी, हिटी। भाभी से अवैध संबंध के शक में परिजनों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। बुरी तरह घायल युवक ने उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय र

भाभी से अवैध संबंध के शक में परिजनों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। बुरी तरह घायल युवक ने उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे-बेटी के नाम चार बीघा भूमि का बैनामा करने के आश्वासन पर बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक युवक की पत्नी की कई वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। युवक के दो बच्चे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक युवक का अपने चचेरे भाई की पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिस पर विवाहिता के परिजनों को शक हो गया। विवाहिता के पति व ससुर ने मिलकर शुक्रवार शाम युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद युवक खेत पर चला गया। शनिवार रात युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे आदमपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सक ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। रविवार सुबह परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। मामला निपटाने के लिए गांव में पंचायत बैठ गई। पंचायत में मृतक के नाबालिग बेटे व बेटी के नाम चार बीघा जमीन करने का फैसला सुनाया गया। बैनामे के पक्के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।