Media s Vital Role in Democracy Inauguration of Journalist Building in Salem Pur लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- विजयलक्ष्मी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMedia s Vital Role in Democracy Inauguration of Journalist Building in Salem Pur

लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- विजयलक्ष्मी

Deoria News - सलेमपुर में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पत्रकार भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और आम लोगों की समस्याएं शासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। पत्रकार भवन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 29 April 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on
लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- विजयलक्ष्मी

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की बड़ी भूमिका होती है। इसी लिए इन्हें चौथा स्तंभ कहा जाता है। ऐसे स्तंभ के बैठने के लिए एक भवन की आवश्यकता थी। जिसे आज यह भवन पत्रकारों को सुपुर्द कर रही हूं। उन्होंने कहा कि सलेमपुर का ऐतिहासिक विकास होगा। जिसका इतिहास रचने का कार्य करुंगी। राज्यमंत्री सोमवार को सलेमपुर के हरैया में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नव निर्मित पत्रकार भवन का लोकार्पण एवं पत्रकार गोष्ठी को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य मीडिया करता है। ऐसे में पत्रकार भवन हो जाने से अब पत्रकारों को अपना कार्यक्रम या बैठक करने के लिए किसी दूसरे के घर, होटल या मैरेज हाल नहीं मांगना पड़ेगा। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार व प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं। सीओ दीपक शुक्ला ने कहा कि अपराध को रोकने में भी पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि कमजोर वर्ग की आवाज आज भी पत्रकार ही हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष केप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। इसके पूर्व राज्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व प्रधानाचार्य नवल किशोर पांडेय, वरिष्ठ कवि गिरधर करुण, स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ आजम खां, वरिष्ठ अधिवक्ता राम नारायण लाल श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ पत्रकार केपी गुप्ता को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित की। प्रधानाचार्य बीके शुक्ल, प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, निदेशक विनोद मिश्र, प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, प्रबंधक पंकज पांडेय, रत्नेश मिश्र, नागेंद्र शर्मा, प्रेम चंद्र मिश्र, प्रमोद राय, राम नवल सिंह, अवध नारायण मिश्र, आनंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र व संचालन डा.धर्मेंद्र पांडेय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।