Tragic Road Accident Claims Lives of Two Teachers in Ujiarpur सड़क हादसे में शिक्षकों की मौत से विद्यालय में छाया मातम, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident Claims Lives of Two Teachers in Ujiarpur

सड़क हादसे में शिक्षकों की मौत से विद्यालय में छाया मातम

उजियारपुर में सोमवार की सुबह विद्यालय आ रहे दो शिक्षकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। शिक्षिका कामिनी कुमारी और शिक्षक अमरेंद्र कुमार की मृत्यु से दोनों विद्यालयों में शोक का माहौल है। अभिभावकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में शिक्षकों की मौत से विद्यालय में छाया मातम

उजियारपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय पथ के मधेपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह विद्यालय आ रहे दो शिक्षक की मौत के बाद दोनों विद्यालय में शोक व्याप्त हो गया। उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय यादव टोल महिसारी वार्ड 6 की शिक्षिका कामिनी कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदचौर रामनगर के शिक्षक अमरेंद्र कुमार की सड़क हादसे में हुई मौत हो गई थी। दोनों विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों का विद्यालय पर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग दिवंगत शिक्षकों की मौत से दुखी व स्तब्ध थे। इस बीच महिसारी में प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद लाल सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा किया गया। जिसमें शिक्षक मदन कुमार, रागिनी कुमारी, सुनीता कुमारी, रामदुलार शर्मा, मनोज कुमार राम, कुंदन कुमारी, रंजीत कुमार आदि शिक्षकों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शिक्षिका कामिनी कुमारी की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। वहीं शोकसभा के बाद विद्यालय में छुट्टी दे दी गई। जबकि महिसारी पंचायत के अन्य विद्यालयों में भी पठन-पाठन ठप कर शोक मनाने के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया। उधर चांदचौर करिहारा के मध्य विद्यालय माधोडीह की हादसे में जख्मी शिक्षिका जुही कुमारी के स्वस्थ होने के लिए शिक्षकों ने ईश्वर से प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।