Completion of Parent-Teacher Meeting at Engineering College in Jamui इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ समापन, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsCompletion of Parent-Teacher Meeting at Engineering College in Jamui

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ समापन

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में दो दिवसीय शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का समापन हुआ। इस गोष्ठी में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति, और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। अभिभावकों को छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 29 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ समापन

इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ समापन इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ समापन

फोटो- 04 : दो दिवसीय अभिभावक गोष्ठी में सम्मिलित शिक्षक, छात्र व अभिभावकगण

जमुई, नगर प्रतिनिधि

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में दो दिवसीय अभिभावक शिक्षक गोष्टी शनिवार को संपन्न हो गया । गोष्ठी संस्थान के सभागार में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक, संरक्षकों और संबंधित विभागों के शिक्षकों ने भाग लिया। गोष्ठी में प्रथम दिन शुक्रवार को इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग शाखाओं के छात्रों के लिए बैठक आयोजित की गई जबकि द्वितीय दिवस को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिक तथा सिविल इंजीनियरिंग शाखाओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति ,अनुशासन ,उपस्थिति, हॉस्टल से जुड़ी समस्याएं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई । अभिभावकों को छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी दी गई एवं उनकी राय तथा सुझाव भी लिए गए । बैठक के अंत में अभिभावकों से फीडबैक फॉर्म भरवा कर उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त किए गए ताकि संस्थान भविष्य में और भी बेहतर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित कर सके । संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष कुमार ने कहा कि इस प्रकार की बैठक छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे समय रहते किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके।

अलीगंज से 18 लीटर महुआ शराब बरामद

अलीगंज, निज संवाददाता

आरक्षी अधीक्षक जमुई के निर्देशन में अवैध शराब के विनिर्माण में चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगज अंदर बाजार मानपुर पुल के समीप चंद्रदीप सहायक अवर निरीक्षक हरेराम यादव एवम उनके टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर 200 लीटर जावा व 18 लीटर चुलाई महूआ शराब बरामद किया गया। ऊक्त शराब अलीगज प्लस टू हाईस्कूल के उत्तर तरफ़ अजीत चौधरीं के घर के बगल में झाड़ी मे गड़ा हुआ था। स्थानीय लोगो से पूछताछ के बाद ऊक्त शराब अजित चौधरी, पे0 सुरेश चौधरीं तथा चंदन चौधरीं पे0 -बेजन चौधरीं के बारे में बताया गया। हलाकि पुलिस को देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। घटना के सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ऊक्त जगह पर बड़े पैमाने पर शराब छुपाई गई है पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बरामद कर लिया,उन्होंने बताया कि अवैध शराब की तस्करी,विनिर्माण,भंडारण व वितरण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मामले में चंद्रदीप थाना कांड संख्या 64/25 के तहत ,अजित चौधरीं व चंदन चौधरीं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

अलीगंज प्रखण्ड के कैथा पंचायत में अब तक नही बना कचरा अपशिष्ट प्रवंधन केंद्र

अलीगंज, निज संवादाता

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी पंचायतो में कचरे निस्तारण केंद्र का निर्माण होना है,प्रखण्ड के सभी 12 पंचायतो में यह बन गया है,लेकिन प्रखण्ड के कैथा पंचायत में भूमि की अनुपलब्धता के कारण अब तक कचरा अपशिष्ट प्रवंधन केंद्र का निर्माण नही हो पाया,जिससे कचरा प्रवंधन की समस्या बनी हुई है,हलाकि पंचायत के सभी वार्डो से कचरा का उठाव हो रहा है, लेकिन जगह नहीं रहने के कारण कचरा को कर्मी के द्वारा जहा-तहा फेक दिया जा रहा है ,जिससे आये दिन लोगो को परेशानी हो रहा है।हलाकि कई जगहों पर यह केंद्र जीर्ण -शीर्ण अवस्था मे है, दिननगर के नागोडीह गांव में शेड उड़ गया है । जिससे खुले कचरा रहता है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि कैथा में अंचलाधिकारी द्वारा जमीन कि अनुपलब्धता बताई जा रही है इसलिए यहां अब तक नही बन पाया है।

मध्य विद्दालय इस्लामनगर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

अलीगंज, निज संवाददाता

ग्रामीणों की शिकायत व आये दिन छात्रों को हो रही परेशानी ,तथा विद्दालय का नियमित सञ्चालन, तथा लगभग डेढ़ माह से माध्यं भोजन बंद रहने की शिकायत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती द्वारा मध्य विद्दालय इस्लामनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्दालय में कई तरह की अनियमितता पाई गई। विद्दालय में डेढ़ माह से माध्यं भोजन योजना बंद रहने के कारण के विद्दालय के खाद्दान्न में कीड़े पड़ गए है, आठवी क्लास के 124 बच्चे इस वर्ष उत्तीर्ण हुए है,उन बच्चों का विद्दालय परित्याग प्रमाणपत्र नही मिला है,जिससे बच्चे को दूसरे विद्दालय में नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन कराने में परेशानी हो रही है। बीडीओ द्वारा बताया गया कि विद्दालय प्रभारी विना सूचना के ही गायब पाए गए। वर्ग कक्ष का सञ्चालन भी सुचारू रूप से नही हो रहा था। विद्दालय में अनियमितता से सम्बंधित रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेज दी गई है। इस सम्बंध विद्दालय प्रभारी श्याम कुमार ने बताया कि हम डेढ़ महीने से मेडिकल लिभ पर पर थे,जिनको प्रभार दिया गया था वित्तीय सिथति के कारण माध्यं भोजन का सन्चालन नही कर पाए, वही बच्चो को टी सी दिया जा रहा है।

प्

धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह के रोकथाम की कमान

फोटो-05 : बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मौजूद लोग

खैरा, निज संवाददाता

बाल अधिकारों की सुरक्षा एबं बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन तटवासी समाज न्यास ने बाल विवाहों की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया । यह कार्यक्रम भिमाईंन पंचायत के चंद्र शैली पंचायत भवन में कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया । संगठन के निदेशक कन्हैया कुमार सिंह ने कहा, धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला,हैं । इस अक्षय तृतीया के दिन जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होगा । बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के जमुई जिले में सहयोगी संगठन तटवासी समाज न्यास की ओर से अक्षय तृतीया और शादी- विबाह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली है और सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है। संगठन ने कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं इस अक्षय तृतीया पर होने पाएगा। जेआरसी 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से 'चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया' कैम्पेन चला रहा है। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

गिद्धौर के संसारपुर में सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र घायल

फोटो-06 : स्वास्थ केंद्र में इलाजरत घायल युवक

फोटो-07 : क्षतिग्रस्त टेम्पू वाहन

गिद्धौर, निज संवाददाता

थाना क्षेत्र के सेवा अंतर्गत संसारपुर गांव के निकट गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर तीव्र गति से आ रहे एक ट्रक वाहन द्वारा अनियंत्रित हो ऑटो वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उक्त ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी सुधीर साव एवं उनके सात वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार के रूप में हुयी है। जानकारी के अनुसार ऑटो वाहन सवारी लेकर झाझा की ओर जा रही थी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक वाहन द्वारा गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर संसारपुर गांव के निकट एक बकरी को बचाने के क्त्रम में सामने से ट्रक ने ऑटो वाहन में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो पर सवार दो यात्री घायल हो गये। वहीं ऑटो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गंभीर रुप से घायल सुधीर साव को उसके बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। वहीं गिद्धौर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक रंजीत कुमार द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की जा रही है।

उच्च विद्यालयों में छात्रों के साइकिलों की हो रही चोरी

झाझा, नगर संवाददाता

उच्च विद्यालयों में छात्रों के साइकिलों की चोरी हो रही है। इस घटना से निजात पाने के लिए विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। सोमवार को झाझा थाने की पुलिस ने महात्मा गांधी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा प्लस टू हाई स्कूल सुंदरीटांड़ पहुंचकर घटना की छानबीन की। विद्यालय प्रधानों एवं पीडि़त छात्रों से मुलाकात कर पूछताछ किया। जानकारी अनुसार एमजीएस प्लस टू स्कूल में दो छात्रों सोहजाना के अजय कुमार तथा हरना के आकीब अंसारी के अलावे प्लस टू हाई स्कूल सुंदरीटांड़ से एक बच्चे की साइकिल की चोरी होने की सूचना पर झाझा थाने से सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार पुलिस बल के साथ जांच को पहुंचे थे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि एमजीएस प्लस टू स्कूल में दोनों छात्रों ने स्कूल गेट के निकट अपनी साइकिल खड़ी कर दी थी और साइकिल में ताला लगा हुआ नहीं था। पुलिस ने आशंका वक्त की कि इसी का फायदा उठाकर नशाखोर साइकिल की चोरी कर लिए होंगे और औने-पौने दाम में कहीं निकाल दिए होंगे। मालूम हो कि इन दोनों झाझा में किशोर एवं युवा विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित नशा स्रोतों का प्रयोग करते हैं और इन्हें पकड़ने के लिए जिला पुलिस ने एक निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। उक्त टीम के गठन को लेकर जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद ने झाझा थाने में रविवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आहुत एक बैठक में जानकारी साझा की थी। एसपी श्री आनंद ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के अलावे सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि प्रतिबंधित नशाखोरों की सूचना अथवा ऐसी ही कोई अन्य सूचना पुलिस से साझा करें।

पहलगाम के पीड़ितों के लिए निकाला कैंडल मार्च,दी श्रद्धांजलि

फोटो-08 : हाथों में कैंडल लिए लोग दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते

झाझा, निज संवाददाता

पहलगाम आतंकी घटना का पुरजोर विरोध एवं उक्त घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला निर्बाध रूप से जारी है। इसी कड़ी में रविवार की देर शाम अंबेडकर विचार मंच,झाझा के तत्वाधान में एक कैंडल मार्च निकाला गया। मंच के अरविंद कुमार की अध्यक्षता मे पहलगाम आतंकी हमला के विरोध तथा घटना में अपने प्राणों की आहूति देने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए अंबेडकर चौक से निकला उक्त कैंडल मार्च झाझा स्टेशन चौक पर जाकर संपन्न हुआ। कैडल मार्च के बाद लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख,उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्त्रम मे शामिल सभी लोगों ने एक स्वर से घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पाकिस्तान और उसकी पनाहगाह में पल रहे आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की,ताकि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की वे दोबारा जुर्रत नहीं कर सके। कार्यक्त्रम में भरत भूषण,फागु दास,नागेश्वर तुरी,बिनय यादव,इश्तयाक अहमद,निखिल कुमार,बीरेंद्र तुरी,संजीव तांती,श्याम पासवान,संतोष दास,दिनेश चौधरी,राजू मांझी, शेषनाथ दास,सुमन,राजू यादव व दिलीप कु.माथुरी समेत कई अन्य लोग उपस्थिति बताए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।