पहलगाम हमले के विरोध में बंद रहा कैरो, निकली आक्रोश रैली
कैरो, प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में लोहरदगा की कैरो प्रखंड में सोमवार को पूरी तरह बंदी रही। सभी व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आक्रोश रैली में शामिल हुए। लोगों ने पाकिस्तान...

कैरो, प्रतिनिधि।पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को लोहरदगा की कैरो प्रखंड बस्ती, उतका और नयाटोली पूरी तरह बंद रहा। सभी व्यवसायियों ने सोमवार को सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सर्वधर्म एकता का परिचय देते हुए सभी समाज-वर्ग के लोग आक्रोश रैली में शामिल हुए। हाथों में तख्ती लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, पीड़ितों को न्याय दो, भारत माता की जय, पाकिस्तान सरकार हाय-हाय, आतंकवादियों को फांसी दो, आदि नारे लगाते हुए, प्रखंड कार्यालय पंहुचकर राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। कैरो मेन रोड पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा अब समय आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाने का। हम भारत के सभी धर्म के लोग एकजुटता के साथ भारत सरकार के साथ हैं। निर्दोष भारतीय नागरिकों और पर्यटकों की हत्या का बदला अवश्य लेना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठोस कार्रवाई करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।