दूसरे के बदले परीक्षा देने का प्रयास कर रहे पांच पकड़े गए
हुसैनाबाद के एके सिंह कॉलेज में स्नातक सत्र 2023-2027 और 2022-2026 की परीक्षाओं के दौरान पांच फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। प्राचार्य सूर्य मणि सिंह ने बताया कि फर्जी परीक्षा देने का प्रयास करते...

हुसैनाबाद। एके सिंह कॉलेज जपला में स्नातक सत्र 2023-2027 के सेमेस्टर-2 एवं स्नातक सत्र 2022-2026 के सेमेस्टर-3 की परीक्षा के दौरान पांच फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देने के प्रयास में गेट पर फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ लिया गया। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सूर्य मणि सिंह ने बताया कि फर्जी परीक्षा देने का प्रयास कर रहे पांच लोगों को गेट पर जांच के दौरान ही पकड़ लिया गया। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। परीक्षा कक्ष में किसी के बदले परीक्षा देने पर केस दर्ज कर परीक्षार्थी और उसके बदले परीक्षा देने वाले वालों को जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों को इस तरह के जुर्म नहीं करने देने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।