Disability Alliance Raises Alarm Over Unemployment and Suicides Among Educated Disabled Persons नौकरी न मिलने से आत्महत्या कर रहे दिव्यांगजनों को मुआवजा दे सरकार , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDisability Alliance Raises Alarm Over Unemployment and Suicides Among Educated Disabled Persons

नौकरी न मिलने से आत्महत्या कर रहे दिव्यांगजनों को मुआवजा दे सरकार

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। दिव्यांग महागठबंधन ने नौकरी न मिलने से शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजनों द्वारा आत्महत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी न मिलने से आत्महत्या कर रहे दिव्यांगजनों को मुआवजा दे सरकार

लखनऊ, संवाददाता। दिव्यांग महागठबंधन ने नौकरी न मिलने से शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगजनों द्वारा आत्महत्या किए जाने पर चिंता जताई है। आलमबाग कुरियाना स्थित महागठबंधन कार्यालय पर सोमवार को आयोजित बैठक में महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा सरकार श्रेणी चिह्नांकन के नाम पर चलन क्रिया के दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरियों से वंचित कर रही हैं। जिसकी वजह से दिव्यांगजन आत्महत्या कर रहे हैं। यह बहुत दुखद और चिंताजनक है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आत्महत्या करने वाले दिव्यांगजनों के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपया का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा कि सौ फीसदी गारंटी व दिव्यांग पेंशन पांच हजार रुपए नहीं देना चाहती है।

बैठक में महागठबंधन के राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।