दिव्यांगों की समस्या सुनने को 27 को लगेगा मोबाइल कोर्ट
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में 27 मई को दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। दिव्यांगजन विभिन्न विभागों में चक्कर काटते हैं, जिसे...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विकास भवन सभागार में 27 मई को दिव्यांगों की समस्या सुनने के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता के लिए डीएम ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि दिव्यांग जनों को विभिन्न कामों के लिए अलग-अलग विभागों में चक्कर काटने पड़ते हैं। अब मोबाइल कोर्ट में ही दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछड़े इलाकों के दिव्यांगजनों को छोटे-छोटे काम कराने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
जागरूकता का अभाव होने से दिव्यांगों को योजना और कानूनों का लाभ नहीं मिल पाता। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही उनका उत्पीड़न रोकने के लिए कोर्ट की शुरुआत की गई है। इससे समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त किया जा सकेगा। एक शिकायत पर ही उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन की अध्यक्षता में 27 मई को आयोजित मोबाइल कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिव्यांग मकान, राशनकार्ड, पेंशन, रोडवेज, शिक्षा, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग समेत अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायत कर सकेंगे। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एडीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, डीएसओ समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी है। हेल्पलाइन नंबर पर भी होगा समाधान यदि कोई दिव्यांग विभाग में आने में असमर्थ है तो वह विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकेगा। इसके लिए विभाग की ओर से दूरभाष नंबर 0120-2822998 जारी किया गया है। एक कॉल पर उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही समस्या का समाधान भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।