India s Postal Department Launches Export Center Initiative for Local Products ओडीओपी के उत्पादों को निर्यात करेगा डाक विभाग, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndia s Postal Department Launches Export Center Initiative for Local Products

ओडीओपी के उत्पादों को निर्यात करेगा डाक विभाग

Prayagraj News - प्रयागराज में डाक विभाग ने 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के तहत डाक निर्यात केंद्र की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य निर्यातकों को डाक सेवाओं के माध्यम से अपने उत्पादों को विदेशों में भेजने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
ओडीओपी के उत्पादों को निर्यात करेगा डाक विभाग

प्रयागराज, संवाददाता। डाक विभाग एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत अब डाक निर्यात केंद्र योजना के जरिए उत्पादों का विदेशों में निर्यात करेगा। विभाग का उद्देश्य है कि जो निर्यातक हैं वह डाक निर्यात केंद्र के जरिए अपने उत्पादों को विदेशों में भेजें। योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले से कम से कम दस-दस निर्यातकों को डाक सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग निर्यातकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें डाक सेवाओं के जरिए अपने उत्पादों को विदेशों में भेजने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पोस्टमास्टर जनरल प्रयागराज परिक्षेत्र राजीव उमराव ने बताया कि प्रयागराज से विदेशों में मूंज से बने उत्पादों की मांग है।

जिसमें मुख्य रूप से मूंज से बनीं कुर्सियां, मेज, डलिया, बैग, सजावटी सामान, पेन स्टैंड और रोटी रखने के बर्तन शामिल हैं। प्रतापगढ़ में आंवला, सुल्तानपुर से मूंज क्राफ्ट और लोहे व स्टील के बने उत्पाद और सोनभद्र के कालीन, मूंज और एल्युमिनियम के उत्पाद मशहूर हैं। जो कि विदेश तक निर्यात होते हैं। विभाग ऐसे उत्पादों का कारोबार करने वाले व्यापारियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें डाक निर्यात केंद्र योजना के माध्यम उत्पादों को विदेशों में भेजने के लिए जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।