रीजनल पार्टी में शामिल हुआ जन अधिकार मोर्चा
को हुए कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, र

जन अधिकार मोर्चा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में शामिल हो गया है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को हुए कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल और प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने नए सदस्यों का माल्यार्पण किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सेमवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से सघन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी डीएस रावत, अनुज गोदियाल, अमित पासवान, मोहित शर्मा, पंकज, धीरज, अमित, अंकित आदि ने भी पार्टी की सदस्यता ली। ईष्टवाल ने कहा कि पार्टी न तो धर्म की बात करती है, ना जाति के आधार पर लोगों को बांटती है।
नहीं ही पहाड़ और मैदान की बात करती है। पार्टी का उद्देश्य सिर्फ मुद्दों की बात करना है। मौके पर नवीन पंत, संजय डोभाल, विनोद कोटियाल, राजेंद्र सिंह गुसाईं, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाईं, शशि रावत, दया राम मनोरी, भगवती प्रसाद गोस्वामी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।