Burglars Target Empty House in Tati Jharia Cash Stolen टाटीझरिया के पंडरा में घर का ताला तोड़ नगदी ले गए चोर , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBurglars Target Empty House in Tati Jharia Cash Stolen

टाटीझरिया के पंडरा में घर का ताला तोड़ नगदी ले गए चोर

टाटीझरिया के पंडरा में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी की। पीड़ित कौशल्या कुमारी और सपना कुमारी ने बताया कि वे अस्पताल में काम कर रही थीं। जब वे वापस आईं, तो पाया कि दरवाजे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
टाटीझरिया के पंडरा में घर का ताला तोड़ नगदी ले गए चोर

टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के पंडरा में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए दरवाजे के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित कौशल्या कुमारी पिता चुरामन महतो और सपना कुमारी पिता मंगर महतो ने बताया कि वह मां सती आरोग्य अस्पताल टाटीझरिया में काम करती है। पंडरा में वह किराए के मकान में रहती है। रविवार रात को अस्पताल में दोनों का ड्यूटी था। सोमवार सुबह जब वह रूम पहुंची तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरे पड़े हुए थे। चोरों ने कौशल्या कुमारी के पर्स में रखे 6000 रुपये और सपना कुमारी के 1000 रुपये की चोरी कर ली है।

चोरी की घटना को लेकर उन्होंने टाटीझरिया थाने में आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।