Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSevere Storm Causes Damage in Kander Village Cow Killed by Lightning
बुढ़मू में आंधी-पानी में घर का एसबेस्टस उड़ा, मवेशी की मौत
बुढ़मू के सारले पंचायत के कंडेर गांव में आंधी और बारिश के कारण सुनील और जबर मुंडा के घर का एसबेस्टस उड़ गया। वहीं, वज्रपात की वजह से नसीम अंसारी की दुधारू गाय की मौत हो गई। मुखिया सुमित्रा देवी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 May 2025 09:01 PM

बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड की सारले पंचायत के कंडेर गांव में आंधी-पानी से सुनील मुंडा और जबर मुंडा के घर का एसबेस्टस उड़ गया। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। मुखिया सुमित्रा देवी और देवलाल मुंडा ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। वहीं आंधी-पानी के दौरान हुए वज्रपात से मक्का पंचायत के बांधगढ़ा निवासी नसीम अंसारी की दुधारू गाय की मौत हो गई। बताया जाता है कि नसीम की गाय खेत में चर रही थी उसी दौरान वज्रपात हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।