Brothers Attacked with Sword and Knife in NaiNai Serious Condition of One दो भाइयों पर तलवार-चाकू से हमला, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBrothers Attacked with Sword and Knife in NaiNai Serious Condition of One

दो भाइयों पर तलवार-चाकू से हमला

Prayagraj News - नैनी कोतवाली के तिगनौता इलाके में दो भाइयों पर दबंगों ने तलवार और चाकू से जानलेवा हमला किया। रमेश यादव ने पड़ोसियों से विवाद के बाद हमले की शिकायत की, जिसमें उसका चचेरा भाई आशीष भी शामिल था। दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
दो भाइयों पर तलवार-चाकू से हमला

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के तिगनौता इलाके में मामूली विवाद में दबंगों ने दो भाइयों पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवकों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिगनौता डांडी इलाके में रहने वाले रमेश यादव (32) दूध का कारोबार करता है। रमेश के अनुसार रविवार देर शाम पड़ोसी बस्ती चक मझिगवां के कुछ लोग कालीचौरा के पास गालीगलौज कर रहे थे। जब रमेश ने मना किया तो वह उससे उलझ गए।

शोर शराबा सुनकर रमेश का चचेरा भाई आशीष यादव दौड़कर वहां पहुंचा तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान तीनचार लोगों ने चाकू और तलवार से दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई लहूलुहान हो गए। दोनों को लहूलुहान हालत में पहले एग्रीकल्चर पुलिस चौकी ले गए, जिसके बाद वहां से दोनों को सीएचसी चाका ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। आशीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। रमेश के अनुसार उन्होंने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मामले में इंस्पेक्टर नैनी बृजकिशोर में बताया कि कोई तलवार या चाकू नहीं चला है, यादव और पटेल बिरादरी का पतंग का मंझा लूटने का विवाद था। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।