District Task Force Meeting to Combat Illegal Mining in Latehar अवैध खनन रोकने के लिए करें छापेमारी, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDistrict Task Force Meeting to Combat Illegal Mining in Latehar

अवैध खनन रोकने के लिए करें छापेमारी

डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय (एनकॉर्ड) समिति की बैठक आयोजित की गई। डीसी ने वर्तमान में अवैध अफीम की खेती की विनष्टीकरण की जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 20 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन रोकने के लिए करें छापेमारी

लातेहार, संवाददाता। जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीसी ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीसी ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों , थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया। बैठक में कहा गया कि अवैध खनन और परिवहन में संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करें। बैठक में डीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया गया 26 अप्रैल से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण में 37 वाहनों को जब्त कर दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

7 लाख 69 हजार 925 रुपए जुर्माना की वसूली की गई। वहीं डीएमओ नदीम सैफी ने बताया गया कि मानसून को देखते हुए 10 जून से 15 अक्तूबर तक सभी घाटों में बालू का उठाव बंद रहेगा।इस पर डीसी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारी अपने स्तर से पत्राचार करके मुखिया को इसकी जानकारी दें। डीएमओ द्वारा बताया गया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कैटेगरी 1 बालूघाटों से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है, जो त्रुटिपूर्ण है। इस पर डीसी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को त्रुटियों का निराकरण करते हुए 15 जून तक प्रस्ताव जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीसी ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया। बैठक में कई पदाधिकारी और प्रभारी जुड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।