मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित शिक्षकों को जाएंगे नोटिस
Bulandsehar News - उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले 90 शिक्षकों का डाटा भेजा है। इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। डीआईओएस ने कई...

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक बोर्ड की रडार पर आ गए हैं। बोर्ड ने गत दिनों इन सभी शिक्षकों का पूरा ब्यौरा मांगा था, मगर अब इन्हें नोटिस जारी कर इनसे न आने का कारण पूछा जाएगा। इसके लिए बोर्ड से नोटिस देने की प्रकि्रया शुरू हो गई है। जिले से करीब 90 शिक्षकों का ब्यौरा बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड से कार्रवाई की शुरूआत होने से शिक्षकों में अफरा-तफरी का माहौल है। डीआईओएस भी इन शिक्षकों के खिलाफ अपनी कार्रवाई अलग से करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2024-25 की बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो चुका है।
मार्च माह में बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की करीब 3.50 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था और इनमें 400 शिक्षकों को लगाया गया था। मगर इनमें 90 शिक्षक ऐसे थे जो मूल्यांकन कार्य में नहीं आए और डीआईओएस ने इन्हें कई बार पत्र जारी किया था। इसके बलावा बोर्ड को भी इसकी सूचना भेजी गई थी। जिसके बाद अब बोर्ड ने इन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करेगा। बताया गया कि मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के बाद बोर्ड ने फिर से अंतिम रूप से एफसेंट शिक्षकों का डाटा मांगा था। डीआईओएस ने बताया कि जिले से 90 शिक्षकों को रिपोर्ट बोर्ड भेज दी गई है और अब इन शिक्षकों को वहीं से नोटिस जारी किए जाएंगे। कुछ शिक्षकों ने मूल्याकन कार्य से अनुपस्थित रहने का कारण बता दिया है तो इनके भी प्रार्थना को बोर्ड के पास भेज दिया है। बोर्ड से नोटिस देने के बाद क्या आदेश होंगे फिर विभाग द्वारा उसी के आधार पर इनके खिलाफ उसी आधार पर कार्यवाही होगी। कोट--- जिले में मूल्यांकन कार्य से जो शिक्षक अनुपस्थित रहे थे उनका पूरा डाटा बोर्ड को भेज दिया गया है। बोर्ड ने इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी होंगे। मूल्यांकन के दौरान इन शिक्षकों को केंद्रों पर उपस्थित होने के आदेश दिए गए थे। -विनय कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।