Car Accident in Sidhauli Three Seriously Injured in Collision कार सवार ने तीन लोगों को मारी टक्कर, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsCar Accident in Sidhauli Three Seriously Injured in Collision

कार सवार ने तीन लोगों को मारी टक्कर

Sitapur News - सिधौली में मिश्रिख मार्ग पर एक कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें रेफर किया गया। घायलों में ज्ञानू, सर्वेश और राम सरूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 20 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
कार सवार ने तीन लोगों को मारी टक्कर

सिधौली, संवाददाता। कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर जनता भट्ठा के समीप एक कार सवार ने तीन लोगों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने घायलों को रेफर कर दिया गया है। थाना संदना के ग्राम पारा निवासी 40 वर्षीय ज्ञानू पुत्र बाराती लाल थाना सिधौली के खरवालिया के कमालपुरुवा निवासी 30 वर्षीय सर्वेश पुत्र गनेशी लाल थाना अटरिया के ग्राम खेमपुर निवासी 50 वर्षीय राम सरूप पुत्र हुसैनी जनता भट्ठा के समीप लगी आलू की बाजार के पास खड़े आपस में बात कर रहे थे।

तभी अचानक सामने से आ रही एक कार ने तीनों को जोरदार टक्टर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात ज्ञानू तथा राम सरूप को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। सर्वेश के परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।