Consumer Council Demands Hearing on Privatization Draft Before Regulatory Commission निजीकरण के मसौदे पर करें सुनवाई या आपत्तियां भेजें सरकार को, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsConsumer Council Demands Hearing on Privatization Draft Before Regulatory Commission

निजीकरण के मसौदे पर करें सुनवाई या आपत्तियां भेजें सरकार को

Lucknow News - - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल करके की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के मसौदे पर करें सुनवाई या आपत्तियां भेजें सरकार को

निजीकरण का मसौदा नियामक आयोग पहुंचने से पहले ही सोमवार को उपभोक्ता परिषद ने लोक महत्व का प्रस्ताव दाखिल कर मसौदे पर सुनवाई की मांग की। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि या तो मसौदे पर उसे भी सुना जाए या उसकी आपत्तियां सरकार को संदर्भित की जाएं। एनर्जी टास्क फोर्स (ईटीएफ) ने पावर कॉरपोरेशन को निजीकरण का प्रारूप नियामक आयोग को भेजने के निर्देश दिए थे। हालांकि, अब कानूनी अड़चन की वजह से इस मसले पर सरकार को ही आयोग में जाना होगा। इसके पहले कि मसौदा आयोग पहुंचता, उसके खिलाफ उपभोक्ता परिषद ने आयोग में याचिका लगा दी है।

अवधेश ने कहा कि मामला नीतिगत है, इसलिए इस मसले पर सहालकार समिति की बैठक बुलाई जाए। उन्होंने कहा कि निजीकरण की अब तक की प्रक्रिया में विद्युत अधिनियम-2003 के सभी प्राविधानों को हर स्तर पर दरकिनार किया गया। आयोग से इस मामले में कोई अनुमति नहीं ली गई, जबकि वह निजीकरण का पहला चरण होना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।