हृदय रोग विशेषज्ञ की स्मृति में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हजारीबाग में 18 मई को प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ स्व श्यामल कुमार मल्लिक की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। 'रबि-नजरुल संध्या' शीर्षक से हुए इस कार्यक्रम में नजरुल इस्लाम और रवींद्रनाथ...

हजारीबाग, प्रतिनिधि। ख्याति प्राप्त हृदय रोग विशेषज्ञ स्व श्यामल कुमार मल्लिक की स्मृति में रविवार 18 मई की शाम उनके नवाबगंज स्थित मल्लिक हाउस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रबि-नजरुल संध्या शीर्षक से आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय साहित्य के दो महान विभूति, काजी नज़रुल इस्लाम एवं गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के गीत-संगीत पर आधारित था। कार्यक्रम का निर्देशन गार्गी मल्लिक ने किया। उन्होंने बताया कि मई महीना के 7 मई को गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर और 24 मई को काजी नज़रुल इस्लाम की जयंती होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया। इसके बाद समृद्धि सहाय, शुभोश्री मुखर्जी एवं तिमिशा साहा ने नजरुल गीत पर शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की।
नन्ही मुन्नी कलाकार अद्रिका दास गोस्वामी एवं अरित्री पाजा ने प्रजापति प्रजापति गीत और रियांशु कर चौधरी ने नजरुल कविता का पाठ की सब ने प्रशंसा की। इसके बाद रवींद्रनाथ टैगोर का रचित वाल्मीकि प्रतिभा नृत्य नाटिका का प्रभावशाली मंचन ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आरती गुप्ता के कर कमल से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अच्छी संख्या में दर्शक उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।