दस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडरों ने शुरू की कलमबंद हड़ताल
Hathras News - फोटो- 48 दस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडरों ने शुरू की कलमबंद हड़तालदस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडरों ने शुरू की कलमबंद हड़तालदस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडरों ने

सादाबाद। उपनिबंधन कार्यालयों में पीपीपी मॉडल पर फ्रंट ऑफिस सिस्टम लागू किए जाने के विरोध में सोमवार से सादाबाद तहसील के दस्तावेज लेखकों, स्टांप वेंडरों ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष राजकुमार दीक्षित ने कहा कि फ्रंट ऑफिस खुलने से रोजगार चौपट हो जाएगा। यदि फ्रंट ऑफिस खुला तो रजिस्ट्री कराने का काम प्राइवेट कंपनी के अधीन हो जाएगा। दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर व पूर्व सचिव अनिल दीक्षित द्वारा भी दस्तावेज लेखकों की हड़ताल का समर्थन किया गया और कहा कि अधिवक्ता भी उनके साथ हैं। मौके पर बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा ने भी पहुुंचकर हड़ताल का समर्थन किया।
इस दौरान दस्तावेज लेखक विश्वेंद्र प्रताप सिंह, मानू जैसवाल, श्यामसुंदर गिरी, नीरज कुमार, हरिओम गिरी एड., सत्यपाल सिंह, दिनेशचंद्र, तपन जौहर, हजारीलाल सक्सैना, देवेंद्र कुमार, मोहर सिंह, सुरेशचंद्र कुशवाहा एड., बहादुर सिंह, राजबहादुर, राजू जैसवाल, मुकेश कुमार, दुष्यंत शर्मा, वरूण जैसवाल, नेत्रपाल सिंह सहित अन्य काफी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।