PM Modi to Virtually Inaugurate Hathras City Station on May 22 Under Amrit Bharat Scheme डीआरएम ने पार्किंग से लेकर वेटिंग रुम तक का जाना हाल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPM Modi to Virtually Inaugurate Hathras City Station on May 22 Under Amrit Bharat Scheme

डीआरएम ने पार्किंग से लेकर वेटिंग रुम तक का जाना हाल

Hathras News - फोटो 31 सिटी स्टेशन पर पार्किंग स्थल का निरीक्षण करती डीआरएम वीणा सिन्हाडीआरएम ने पार्किंग से लेकर रुम तक का जानाडीआरएम ने पार्किंग से लेकर रुम तक का

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 20 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
डीआरएम ने पार्किंग से लेकर वेटिंग रुम तक का जाना हाल

22 को पीएम करेंगे हाथरस सिटी स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन, देखी तैयारियां अमृत भारत योजना के तहत दो करोड़ की अधिक से लागत से हुआ है कायाकल्प हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस सिटी स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। इस स्टेशन का 22 मई को पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को इज्जतनगर डीआरएम वीणा सिन्हा ने हाथरस स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर अधीनस्थों को फटकार लगाई। सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण रेलवे कर्मियों में खलबली मची रही। सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब स्पेशल ट्रेन से इज्जतनगर डीआरएम वीणा सिंन्हा हाथरस सिटी स्टेशन पहुंची।

डीआरएम ने स्टेशन परिसर में पार्किंग का निरीक्षण किया। स्टेशन रंगाई पुताई को देखा। इसके बाद वीआईपी श्रेणी का प्रतीक्षालय देखा। उसके बाद द्वतीय श्रेणी के प्रतीक्षालय पहुंची। उसमें गर्मी के चलते यात्रियों का बैठना मुशिकल हो रहा था। वहां पर्याप्त इंतजाम करने के लिए कहा। उसके बाद एनाउंस सिस्टम को देखा। एनाउंस रूम की दीवारों पर रंगाई पुताई का काम सही नहीं मिला। शौचालय व पेयजल आदि में इंतजामों को देखा। सिंग्नल रूम आदि को देखा। स्टेशन परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को परखा। डीआरएम को एटीवीएस मशीन बंद मिली। - एक नम्बर प्लेट फार्म पर बनेगा शौचालय हाथरस सिटी स्टेशन के एक नम्बर प्लेट फार्म पर शौचालय व पेयजल के पर्याप्त इंतजाम कराने की बात कही। इसके अलावा मैंडू व हाथरस के बीच रेलवे लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर उत्तर मध्य रेलवे की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का हाल जाना गया है। निरीक्षण सामान्य रहा है। स्टेशन मास्टर गोपाल दास कुशवाहा ने पौधा भेंटकर स्वागत किया। वहीं वाणिज्य अधीक्षक ने भी डीआरएम का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।