Severe Heatwave Causes Surge in Health Issues and Patient Influx at Community Health Center इटावा में सीएचसी में उमड़ी मरीजों की भीड़, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSevere Heatwave Causes Surge in Health Issues and Patient Influx at Community Health Center

इटावा में सीएचसी में उमड़ी मरीजों की भीड़

Etawah-auraiya News - भीषण गर्मी के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक महिलाओं ने इलाज करवाया। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 20 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में सीएचसी में उमड़ी मरीजों की भीड़

भीषण गर्मी से बेचैन जनजीवन विभिन्न रोगों का शिकार हो रहा है। इसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बेतहाशा गर्मी के चलते विभिन्न रोगों के मरीज काफी संख्या में आए इसके चलते पंजीकरण ऑफिस पर मरीजों की भीड़ बढ़ गई। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा शिविर में सौ से अधिक महिलाओं ने इलाज करवाया। डॉग एस्कॉर्ट (कुत्ते के काटने) के 50 मरीजों का इलाज किया गया। मौसम परिवर्तन के इस दौर में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बुखार, जुकाम और खांसी के साथ-साथ मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए उचित सावधानियां बरतें, लक्षण होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।

डॉक्टर तृप्ति शुक्ला ने बताया कि पारा बहुत बढ़ गया है लोग खुद को गर्मी से बचाएं, वैसे तो पारा 40 के पार होते ही समस्या बढ़ जाती है, गर्मी और धूप से बुखार डायरिया का ज्यादा खतरा है, ज्यादा गर्मी होने से मस्तिष्क, हृदय, गुर्दे व अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।