Exito Educational Fair at Annada College Career Guidance for Students अन्नदा कॉलेज में शैक्षणिक मेले एक्सिटो का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsExito Educational Fair at Annada College Career Guidance for Students

अन्नदा कॉलेज में शैक्षणिक मेले एक्सिटो का आयोजन

19 मई को अन्नदा कॉलेज में एक विशेष शैक्षणिक मेला 'एक्सिटो' का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर विकल्पों और मास्टर्स कोर्सेज़ के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में ब्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
अन्नदा कॉलेज में शैक्षणिक मेले एक्सिटो का आयोजन

हज़ारीबाग, प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज में 19 मई सोमवार को एक विशेष शैक्षणिक मेला एक्सिटो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सभी संकायों के पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की संभावनाओं, आकर्षक करियर विकल्पों तथा प्रतिष्ठित मास्टर्स कोर्सेज़ के बारे में जागरूक करना था। जो उन्हें बेहतर पैकेज और उज्ज्वल करियर की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। प्रिंसिपल इंचार्ज डा नीलमणि मुखर्जी ने कहा की कॉलेज प्रशासन बच्चों के वर्तमान का साथ उनके भविष्य के बारे में भी सोचता है। महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ बिनीता ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हमारे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करने तथा निर्णय लेने की क्षमता को सुदृढ़ बनाता है।

इस कार्यक्रम को करियर बेके फाउंडर अजीत कुमार के सहयोग से मूर्त रूप दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन्स, लोकप्रिय यूट्यूबर्स से संवाद और एक्सक्लूसिव बाइट्स, अन्य रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ थी। मुख्य अतिथि एवं वक्ता: के रूप में विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि जिसमे डॉ समीर रंजन मंडल, राकेश सिंह, बेंगलुरु, सैयद मतीन, एलायंस यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, प्रो अमित सिंह, प्रो त्रिशा, केजरीवाल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विशाल खन्ना, राय टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु, डॉ विजया मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा बिनीता तथा डा राजीव रंजन ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्रेरणा शर्मा, डॉ बदल रक्षित, डॉ विवेक, संजीव चटर्जी और अनिकेत कुमार का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।