Murder in Hastinapur Man Found Dead in Primary School Family Demands Justice हस्तिनापुर में अधेड़ को पीटकर मार डाला, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder in Hastinapur Man Found Dead in Primary School Family Demands Justice

हस्तिनापुर में अधेड़ को पीटकर मार डाला

Meerut News - हस्तिनापुर में मनोहरपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति चंद्र (50) की पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव प्राथमिक विद्यालय में मिला। परिवार ने बताया कि चंद्र रात 11 बजे तक घर पर थे। परिजनों का आरोप है कि किसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 May 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
हस्तिनापुर में अधेड़ को पीटकर मार डाला

हस्तिनापुर। मनोहरपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार सुबह प्राथमिक विद्यालय में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त चन्द्र (50) है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक के बेटे मनीष ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे तक उसके पिता घर पर थे। उसके बाद वह बाहर की ओर चले गए। परिवार वालों ने सोचा कि वह सो गए होंगे। उसके बाद परिवार के भी सभी लोग सो गए, जब सुबह उठे तो जानकारी मिली कि कॉलोनी में मौजूद प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उनका शव पड़ा है, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए।

परिजनों ने बताया कि चंद्र लेंटर पर सरिए का जाल बांधने का कार्य करता था और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।