Farmers Protest Against Unauthorized Tree Cutting for Bypass Construction in Jehanabad बिना अनुमति काटे 20 पेड़, खेत से निकाल रहे भारी वाहन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFarmers Protest Against Unauthorized Tree Cutting for Bypass Construction in Jehanabad

बिना अनुमति काटे 20 पेड़, खेत से निकाल रहे भारी वाहन

Pilibhit News - जहानाबाद में नवनिर्मित बाईपास के निर्माण के दौरान किसानों के खेतों में बिना सूचना के 20 पेड़ काटे गए। आरोप है कि खेतों से रास्ता बनाकर ट्रक निकाले जा रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
बिना अनुमति काटे 20 पेड़, खेत से निकाल रहे भारी वाहन

जहानाबाद। जहानाबाद में नवनिर्मित बाईपास का निर्माण करने करने के दौरान किसानों को बिना सूचना या जानकारी दिए उनके खेतों में खड़े पेड़ काट दिए गए। यही नहीं किसानों के खेतों से रास्ता बना लिया गया है। मामले की शिकायत जहानाबाद पुलिस से की गई है। जहानाबाद में बाकरगंज निवासी शमीम पत्नी कालू ने जहानाबाद कोतवाली में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि बिना अनुमित 20 पेड़ खेत से काट कर फेंक दिए गए हैं। भराव कराने वाली फर्म ने खेत से रास्ता बना कर पटान के ट्रक निकाले जा रहे हैं। आरोप है कि बिना सूचना अथवा जानकारी के किए जा रहे इस कार्य के चलते खेतों में नुकसान हुआ है।

तालाब से मिट्टी निकाल कर खेत के रास्ते वाहनों के आने जाने से खेत खराब हो रहा है। रात के समय किए गए कार्य के चलते होने वाली असुविधा पर कोतवाली पुलिस से संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। जहानाबाद पुलिस के मुताबिक शिकायत मिली है। जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।