एक सीढी पार, खुले हैं उच्च शिक्षा के द्वार
Bagpat News - - इंटर पास के बाद अब एक और नई चुनौतीएक सीढी पार, खुले हैं उच्च शिक्षा के द्वारएक सीढी पार, खुले हैं उच्च शिक्षा के द्वारएक सीढी पार, खुले हैं उच्च

आईसीएसई, यूपी और सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षाओं के नतीजे आ चुके हैं। रिजल्ट आने से छात्र उतना परेशान नहीं है जितना वे इस बात को लेकर परेशान कि आगे क्या करना है? विशेषकर 12वीं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी, जिनके सामने एक बड़ी चुनौती होगी कि स्नातक में वे किस करियर ऑप्शन को चुने और किसे इग्नोर करें। तीनों बोर्ड के 12वीं के नतीजे आने के बाद अब उत्तीर्ण छात्रों की परेशानी भी बढ़ चली है। एकेडमिक पढ़ाई के अलावा अब छात्र तकनीकी शिक्षा पर अधिक ध्यान देने लगे हैं। हर बार की तरह इस बार भी बंपर रिजल्ट रहने की उम्मीद है जिसके बाद छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि वे किस तरह से अपना दाखिला कॉलेजों में सुनिश्चित कराएं।
शिक्षकों और अभिभावकों से सलाह-मशवरा कर आगे की प्लानिंग पर भी गहरा विचार-विमर्श किया जा रहा है। कोई इंजीनियरिंग फील्ड, कोई साफ्टवेयर इंजीनियर तो कोई चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्षेत्र में इन करियर ऑप्शन को पूरा करने के लिए कितनी संभावनाएं मौजूद हैं जिनका लाभ छात्र उठा सकते हैं? जनपद बागपत में प्रोफेशनल कोर्स कराने वाले संस्थानों की भरमार हैं। बीबीए, बीसीए, एलएलबी से लेकर पॉलीटेक्निक, आईटीआई जैसे संस्थानों द्वारा छात्रों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए नई-नई स्कीमों के माध्यम से रिझाने का पूरा प्रयास करते हैं। ------ गायत्री देवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन-- करियर निर्माण की सोच रहे छात्रों को 12वीं के बाद छात्रों को यहां पर कंप्यूटर में स्नातक, बिजनेस में स्नातक की संभावनाएं मौजूद हैं। कॉलेज में मौजूद सीटों का विवरण। बीसीए- 120, बीबीए- 120, बीएससी होम साइंस- 60, एलएलबी-120 इसके अलावा पॉलीटेक्निक की तीन ब्रांच सिविल, मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल जिनमें 300 सीटें कॉलेज के पास मौजूद हैं। -------- भारतीय आयुर्वेद ऋषिकुल कॉलेज-- यहां पर फार्मेसी, नर्सिंग से जुड़े स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्र इंटर के बाद प्रवेश पा सकते हैं। डिप्लोमा इन फार्मेसी आयुर्वेद में यहां पर 50 सीटें मौजूद हैं। यह कोर्स दो साल का है और इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। -------- दिगंबर जैन पॉलीटेक्निक कॉलेज- कॉलेज में सिविल, इलैक्ट्रिकल, मैकेनिकल में सुबह सहायता प्राप्त कोटे से तथा शाम की शिफ्ट में सेल्फ फाइनेंस कोटे से संचालित होने वाली सीटें मौजूद हैं। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस की तीन अन्य ब्रांच भी कॉलेज में मौजूद हैं। इन सभी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला होता है। इन सभी सीटों में 30 प्रतिशत का कोटा लड़कियों के लिए निर्धारित है। ------ सीटों का विवरण सिविल इंजीनियरिंग- 120, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 120 मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 120, सिविल ईपीसी- 60 इलैक्ट्रोनिक्स- 60, कंप्यूटर साइंस- 60 -------- पत्राचार में भी है बेहतर अवसर बड़ौत। दिगंबर जैन महाविद्यालय में राजर्षि टंडन पत्रकारिता मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन एवं परीक्षाकेंद्र मौजूद हैं। यहां पर छात्रों के लिए 12वीं के बाद शॉर्ट टर्म और लांग टर्म कोर्स मौजूद हैं। योगा में डिप्लोमा, आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण में डिप्लोमा, ग्रामीण विकास में डिप्लोमा, फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा, फोटोग्राफी में डिप्लोमा, योगा में डिप्लोमा, मानवाधिकार में डिप्लोमा, ज्योर्तिविज्ञान में डिप्लोमा, कंप्यूटर में डिप्लोमा, पत्रकारिता में डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीएलआईएस, बीएड (दो वर्षीय), ऐसे अनेकों कोर्स यहां करियर विकल्प के रूप में मौजूद हैं। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।