Celebrating Rani Ahilyabai Holkar s Birth Anniversary with Activities in 501 Schools अहिल्याबाई के जीवन परिचय से बच्चों को कराया अवगत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCelebrating Rani Ahilyabai Holkar s Birth Anniversary with Activities in 501 Schools

अहिल्याबाई के जीवन परिचय से बच्चों को कराया अवगत

Moradabad News - मुरादाबाद में रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर 501 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता और महिला सशक्तीकरण के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। बच्चों को रानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 19 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
अहिल्याबाई के जीवन परिचय से बच्चों को कराया अवगत

मुरादाबाद। रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में जिले के 501 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित सुंदर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला सशक्तीकरण के लिए दौड़ का आयोजन भी किया। जयपाल सिंह व्यस्त, विधान परिषद सदस्य, नगर विधायक रीतेश गुप्ता, अल्पना गुप्ता, प्रिया अग्रवाल आदि ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर रानी अहिल्याबाई के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया गया। इस दौरान विजयी बच्चों को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी विद्यालयों के बच्चों ने आयोजनों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।