Uttar Pradesh Power Corporation Employees to Strike Against Layoffs ऊर्जा प्रबंधन से वार्ता विफल, आज से संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Power Corporation Employees to Strike Against Layoffs

ऊर्जा प्रबंधन से वार्ता विफल, आज से संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार शुरू

Lucknow News - उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करेगा। ऊर्जामंत्री के निर्देश पर वार्ता हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। संगठन के महामंत्री ने कहा कि आउटसोर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
ऊर्जा प्रबंधन से वार्ता विफल, आज से संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार शुरू

बिजली संविदाकर्मियों की छंटनी के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ मंगलवार से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करेगा। सोमवार को ऊर्जामंत्री के निर्देश पर पावर कॉरपोरेश के चेयरमैन डा. आशीष गोयल की संगठन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की, लेकिन कोई बेनतीजा नहीं रही। जिसके बाद संगठन ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन और सभी डिस्कॉम प्रबंधन अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा 16 मई से आलमबाग ईको गार्डेन में सत्याग्रह शुरू किया गया, लेकिन पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओ का संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके बाद संगठन ने सोमवार को ऊर्जामंत्री से मिलने उनके आवास गये लेकिन ऊर्जा मंत्री ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से संगठन पदाधिकारियों से वार्ता करने का निर्देश दिया। इसके बाद शक्ति भवन में डेढ़ घंटे बाद वार्ता चली, लेकिन किसी भी बिंदु पर सहमति नहीं बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।