Massive Pilgrimage at Gadbadha Dham for Sheetala Mata Darshan गड़बड़ाधाम में मां शीतला देवी का दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMassive Pilgrimage at Gadbadha Dham for Sheetala Mata Darshan

गड़बड़ाधाम में मां शीतला देवी का दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

Mirzapur News - ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी के अवसर पर गड़बड़ा धाम में लगभग चालीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किया। भक्तों ने मंगला आरती के बाद जल, नारियल, और प्रसाद लेकर मां के चरणों में आशीर्वाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 20 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
गड़बड़ाधाम में मां शीतला देवी का दर्शन करने उमड़ी भक्तों की  भीड़

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में मातारानी का दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लगभग चालीस हजार श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाई। घंटा-घड़ियाल व मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। भोर मंगला आरती के पश्चात से ही मां शीतला का दर्शन पूजन करने के लिए भक्त का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान सेवटी नदी में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगा माला-फूल, लोटियां में जल भरकर तथा नारियल-चुनरी, पूड़ी-लपसी तथा मिष्ठान लेकर मां का दर्शन करने के लिए पहुंच गए।

नव विवाहित जोड़ों की अत्यधिक भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मंगला आरती के बाद मां शीतला के दर्शन पूजन कर मां के चरणों में प्रसाद अर्पित कर आशीष मांगा। दर्शन-पूजन करने के बाद महिलाओं ने बांस के बर्तन के साथ शृंगार के सामानों की खरीदारी की। मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि लगभग चालीस हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।