कारोबारी महिला से फोन पर मांगी गई पांच लाख रुपये की रंगदारी
Bagpat News - - रंगदारी न देने पर जान से मार देने की दी गई धमकीकारोबारी महिला से फोन पर मांगी गई पांच लाख रुपये की रंगदारीकारोबारी महिला से फोन पर मांगी गई पांच ल

बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव की रहने वाली कारोबारी महिला से फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर कारोबारी महिला को गोली मार देने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला गांव की रहने वाली मंजू सिंह पुत्री हरवीर सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह कारोबारी है। उसका पैट्रोल पम्प खेवडा अपोजिट सीआरपीएफ कैंप जिला सोनीपत में स्थित है।
बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की, तो सामने वाला व्यक्ति बोला कि वह अरूण शेरपुर लुहारा बोल रहा है। या तो मुझे पांच लाख रुपये दे दो, वरणा मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। उसने पैसे देने से इंकार किया, तो धमकी दी कि तेरी लोकेशन निकलवाकर तुझे गोली मारूंगा। इस धमकी भरी कॉल के बाद से वह डरी-सहमी है। पीड़िता ने युवक के बारे में पता लगाया, तो उसके और उसके पिता के खिलाफ छपरौली थाने पर हथियार तस्करी समेत कई संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज मिले। जिसके चलते पीड़िता को उक्त युवक से अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने बताया कि उसने पैसे लेकर इधर-उधर जाना पड़ता है। आरोपी युवक उसके साथ लूटपाट भी कर सकता है। पीड़िता की शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए बागपत कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।